फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले एवं प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री ने जिला अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों को ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर का वितरण किया। रूम हीटर पाकर कर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अब भीषण ठंड में कर्मचारी नहीं ठिठुरेंगे।
शहर के पनी मुहल्ला निवासी व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री तबरेज वारसी उर्फ टीलू अपने सहयोगियों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उन्होने चिकित्सकों के कक्षों के अलावा कर्मचारियों के कक्षों में रूम हीटर लगवाने का काम किया। रूम हीटर लग जाने से कर्मचारियों को राहत मिली और सभी ने टीलू का धन्यवाद दिया। रूम हीटर वितरण के दौरान तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने कहा कि एक ओर जहां क्षेत्र के जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े वितरण करने का कार्य किया जा रहा है वहीं उन्होने जिला अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों को भी भीषण ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर का वितरण किया है। उन्होने कहा कि जिला अस्पताल के कर्मचारी दिन-रात कड़ी मेहनत करके मरीजों की जान बचाने का प्रयास करते हैं। इसलिए इनकी सेवा भी लोगों को करनी चाहिए।