फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे शाल व मोजे – जरूरतमंदों की निरंतर सेवा करते रहेंगे: सौम्या

फतेहपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए बेसहारा, गरीब, वृद्धा व दिव्यांगों की मदद स्वयंसेवी संगठनों द्वारा लगातार की जा रही है। मंगलवार को अमर क्रांति फाउंडेशन ने मेहनत मजदूरी करने वाली महिलाओं व उनके बच्चों के बीच गर्म शाल व मोजे वितरित करने का काम किया। शाल व मोजे पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने फाउंडेशन के कार्य की सराहना की।
जरूरतमंदों को गर्म शाल व मोजे वितरित करते हुए फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने कहा कि उनकी संस्था द्वारा लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है। बताया कि गिहार बस्ती में निःशुल्क पाठशाला पिछले तीन वर्षों से संचालित की जा रही है। गोद ली हुई बस्ती में हर प्रकार की जरूरत पूरी की जाती है। उन्होने बताया कि अब तक पाठशाला ने कई बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है और आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा फाउंडेशन करेगी। उन्होने कहा कि गरीब, असहायों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर प्रशांत सिंह, अंगद सिंह, विभु सिंह पटेल आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.