अधीक्षण अभियंता व कंपनी पर मुकदमा दर्ज करने पर अड़े कर्मी – दूसरे दिन भी विद्युत कर्मियों का धरना जारी
फतेहपुर। कर्मचारी भविष्य निधि के पैसों के गबन का मुकदमा अधीक्षण अभियंता व वेंडर कम्पनी पर दर्ज किए जाने समेत अन्य समस्याओं को लेकर संविदा बिजली कर्मियों का एसई कार्यालय में दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी संगठनों ने मांग किया कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता धरना जारी रहेगा।
मंगलवार को जीटी रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले चल रहा धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने बताया कि कम्पनी एवं अधीक्षण अभियंता पर कर्मचारियों की 10 माह की ईपीएफ की रकम के गबन का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उनकी रकम का भविष्य निधि में जमा कराने, कर्मचारियों के बकाया वेतन, घायल कर्मियों के इलाज में खर्च धनराशि का भुगतान कर्मचारी के खाते में कराए जाने एवं दुर्घटना में मृत्यु कर्मियों के बीमे का भुगतान आश्रित को कराये जाने के अलावा कर्मचारियों के कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण दिए जाने समेत मांगे शामिल रही। धरने के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक माधुरे ने कहा कि अफसरों की लापरवाही से कर्मचारी धरना देने पर मजबूर हैं। जब तक समस्याओं का निस्तारण या ठोस आश्वासन नहीं मिलता तब तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर जय प्रकाश शुक्ला, जितेंद्र सिंह, शत्रुघ्न, कुलदीप केसरवानी, चन्द्र प्रकाश, अमित आदि बिजली कर्मी मौजूद रहे।