28 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर अरेस्ट, कस्टम अधिकारी से बोला- जांच में सब बता दूंगा, पहले मुझे मेरी मोहब्बत से मिलाओ

 

 

मुंबई एयरपोर्ट पर एक युवक को 28 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा है। उससे कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की, तो कहा कि पहले मुझे मेरी मोहब्बत से मिला दो, तो सब बता दूंगा। जांच में पता चला कि उसकी सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला से दोस्ती है। उसी लिए वह ड्रग तस्कर बन गया। जांच में सामने आया कि जिस महिला से वह महीनों से फोन पर प्रेम भरी बातें कर रहा था, वह लड़की नहीं, लड़का था, जो आवाज बदलने वाला साॅफ्टवेयर इस्तेमाल कर रहा था।

28 करोड़ की कोकीन को दिल्ली पहुंचाना था
कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट से 6 जनवरी को तस्कर को पकड़ा। उसके पास से 2 किलो 810 ग्राम कोकीन बरामद की गई। इंटरनेशनल में इसकी कीमत 28 करोड़ रुपए आंकी गई है। कोकीन को एक डफल बैग में छुपाया गया था। मामले में जांच हुई तो पता चला कि युवक की फेसबुक पर एक महिला से हुई। महिला ने नौकरी लगवाने का झांसा दिया। फिर शारीरिक संबंध बनाने की बात की और पैसे देने का लालच दिया। महिला के काबू में युवक पूरी तरह से आ गया। इसके बाद उसे इथोपिया की राजधानी अदिस अबाबा एयरपोर्ट में कोकीन से भरा बैग दिया गया। यह बैग उसे दिल्ली के एक शख्स तक पहुंचाना था, लेकिन वह मुंबई में पकड़ा गया।
नोएडा में थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने कोकीन समेत पाउडर के करीब 10 लाख रुपए के ड्रग्स (नशीले पदार्थ) के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली से नोएडा के फॉर्म हाउस और विभिन्न कॉलेजों में छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करता था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.