उत्पीड़न के विरुद्ध अभियंताओं ने दिया धरना

फतेहपुर। उत्पीड़न एवं समस्याओ के निस्तारण की मांग को लेकर बिजली विभाग के अभियंताओं ने धरना देकर अपनी आवाज़ बुलंद की। इस दौरान जूनियर इंजीनयरो ने विभाग पर उत्पीड़न पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपनी मांगों के जल्द निस्तारण की मांग किया।
बुधवार को राज्य विद्युत परिषद के जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले जिलाध्यक्ष कल्लूराम यादव की अगुवाई में अभियंताओं ने विद्युत विभाग में व्यापस्त समस्याओं को लेकर एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना देते हुए मांगो को पूरा किये जाने की मांग किया। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नाथ मौर्या ने बताया कि अवर अभियंताओं व प्रोन्नत सहायक अभियंताओं को उच्च प्रबंधन द्वारा बिना संसाधन की व्यवस्था दिए हुए अव्यहवारिक लाभ देकर उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसकी वजह से अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता धरना देने के लिये बाध्य है। उन्होंने बताया कि जनपद के विभन्न विकास खण्ड में तैनात अवर अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं से टीआई की मदद में अग्रिम प्रकीर्ण डालकर वेतन से कटौती की जा रही है। यही नही अवर अभियंता अनिल कुमार के जनपद में 2015 को तैनाती होने के बावजूद उनके वेतन से 2014 से अग्रिम प्रकीर्ण डालकर कटौती हो रही है जबकि कई अवर अभियंताओं के प्रोन्नत होकर सहायक अभियंता बनने के बाद गैर जनपद तैनाती होने के बाद भी उनके वेतन से कटौती की जा रही है जोकि अनुचित है। बताया कि अभियंताओं को दी जाने वाली पेट्रोल प्रतिपूर्ति राशि का दो वर्षों से भुगतान नही किया गया, जनपद में कोई भी रनिंग एजेंसी न होने से कार्याे के दौरान पोल व तार टूटने जैसे नुकसान होने पर अभियंताओं को अपने वेतन से कार्य कराना पड़ता है। उच्चाधिकारियों द्वारा अव्यहवारिक लक्ष्य देकर अवर अभियंताओं का लगातार उत्पीड़न कराया जाता है। विद्युत चेकिंग वसूली आदि कार्याे के दौरान कर्मचारियों के साथ अभद्रता जैसे मामले होने के बाद भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने जैसी समस्याओं को अधीक्षण अभियंता के संज्ञान में लाने के बाद भी उनकी समस्याओं का निदान नही किया गया जिसके कारण अभियंता धरना देने को बाध्य है। इस मौके पर अनिल कुमार, नीलेश कुमार मिश्रा, आर्यन, रवि ,पंकज प्रकाश, मुकेश कुमार, परशुराम सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.