वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

फतेहपुर। डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में वृद्धाश्रम में स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आश्रम में रहने वाले निसहाय बुजुर्गों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गयी।
बुधवार को समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित मवइया स्थित वृद्धाश्रम में डॉ. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क होमियोपैथिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे आश्रम में रह रहे कई वृद्धजन सर्दी, खांसी व बुखार से ग्रसित थे सभी वृद्धजनों को दवाई दी गयी साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि दी गई। मरीज़ों को कफ व बुखार के सीरप दिए गए एवं शक्तिवर्धक पाचन शक्तिवर्धक सीरप दिए गए। आयोजक डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आश्रम में रहने वाले असहाय वृद्धजनों की सर्दी जुखाम व बुखार से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी। जिस पर उनके द्वारा शिविर लगाया गया है। मरीज़ों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा समय समय पर वद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों की सेवा का कार्य किया जाता है। इस मौके पर वार्डेन नीतू वर्मा, संदीप सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.