एसपी ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ की बैठक – माघ मेले में रूट डायवर्जन की दी जानकारी

फतेहपुर। प्रयागराज जनपद मंे होने वाले माघ मेले की तैयारियों को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने ट्रांसपोर्ट यूनियन के साथ ही ट्रक आपरेटरों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एसपी के अलावा पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रगति यादव व पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह ने भी हिस्सा लिया। बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष बब्लू सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अरविंद सिंह के अलावा कई ट्रक आपरेटर्स भी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि माघ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मेले के मद्देनजर नेशनल हाईवे पर बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। उन्होने सभी को रूट डायवर्जन की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निर्देशों पर अमल किया जाये। जिससे माघ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अलग-अलग तिथियों में रूट डायवर्जन किया गया है जिसका चार्ट यूनियन पदाधिकारियों व ट्रक आपरेटर्स को दिया गया। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों में अतुल त्रिवेदी, बबलू सिंह, जफर दानिश, वीरेंद्र त्रिवेदी, सुशील तिवारी के अलावा कई ट्रक आपरेटर्स मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.