पालिका ने कूड़ा निस्तारण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान – स्मार्ट नागरिक बनकर पर्यावरण मंे सहयोग करने की अपील

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद की ओर से कूड़ा निस्तारण को लेकर वार्डों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को वार्ड नं. 13 में कूडा निस्तारण का अभियान चला। जिसमें अर्बन कोआर्डिनेटर ने उपस्थित वार्डवासियों का आहवान किया कि कूड़ा निस्तारण में स्मार्ट नागरिक बनकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करंे।
जागरूकता अभियान में आईटीसी उमंग सुनहरा कल से अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, निशान सिंह, निशांत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अर्बन कोआर्डिनेटर ने कहा कि घरों से दो तरह का कचड़ा निकलता है एक सूखा व दूसरा गीला। दोनों कचरों को अलग-अलग रखें। बताया कि सूखे कचरे में प्लास्टिक कवर बोतलें, चिप्स टॉफी के रेपर आदि, दूध दही के पैकेट, पॉलिथीन पैकेट, गत्ते के बॉक्स, कागज के बर्तन आदि शराब, दूध, लस्सी या किसी तरल के पदार्थ के टैट्रापैक्स, पेपर कप और प्लेट, धातु के कैन, रबर थर्माकॉल, प्रसाधन सामग्रियां, बाल आदि होता है। जो हर घर से निकलता है। इस तरह के कूड़े के लिए नीले रंग का कूड़ेदान होता है। उधर रसोई का कचरा जैसे बची हुई सब्जी, फल, बना हुआ खाना, बचा हुआ भोजन, अंडे के छिलके, चिकन अवशेष हड्डियां, सडे फल सब्जियां, गंदा टिशू पेपर, चाय कॉफी के बैग, पत्ते के प्लेट्स, पूजा सामग्री, फूल राख आदि सभी गीले कूड़े में आते हैं। इस तरह के कूड़े के लिए हरे का रंग कूड़ेदान होता है। आहवान किया कि आप भी गीले और सूखे कूड़े में अंतर करें और दोनों तरह के कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करना शुरु करें। ऐसा करने से आपकी जिम्मेदार और स्मार्ट लोगों में गिनती होगी। साथ ही आप पर्यावरण सुधार में भी मदद कर करेंगे। इस मौके पर वार्ड एरिया कार्यवाहक सफाई नायक संजय के अलावा मोहल्ले के निवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.