मकर संक्रांति पर्व पर गंगा घाटों में सुरक्षा की उठाई मांग – गंगा बचाओ सेवा समिति व नमामि गंगे ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति पर्व एवं माघ मेला को देखते हुए गंगा घाटों में सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल के नेतृत्व में विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मकर संक्रांति एवं माघ मेला भारतीय परंपरा के अनुसार बड़ा ही पवित्र पर्व माना जाता है। इस माह में विभिन्न स्नान पड़ते हैं। बहुत से लोग गंगा तट पर कल्पवास भी करते हैं। मकर संक्रांति से गंगा घाटों मैं भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस व्यवस्था, नाविक व्यवस्था एवं गोताखोरों की व्यवस्था की जाए स स्नान पर्व के अवसर पर गंगा तटों के किनारे शीतलहर एवं ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इस अवसर पर समिति के अरुण कुमार जायसवाल एडवोकेट, विनोद गुप्ता, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि, गौरव गुप्ता एडवोकेट, अमित सोनी, रामबाबू कश्यप, सुरेंद्र पाठक, आदित्य श्रीवास्तव एडवोकेट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.