हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक अली मोहल्ले के एक घर से पुलिस ने 8 जिंदा बम बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार किया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही। सभी बरामद बम अन्य सुतली बम से कही ज्यादा शक्तिशाली हैं।
आरोपी की उम्र 17 साल बताई जा रही है। उसका कहना है कि ये सभी बम उसे मस्जिद के पास मिले थे। जिसे वो उठाकर घर ले आया। आपको बता दें कि आरोपी का पिता पर 2018 के दंगों में शामिल होने का आरोप है। वो अभी बेल पर है।
इधर, गिरफ्तार युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा नशेड़ी है। वह घर पर कुछ सामान लेकर आया था। जब उसे खोलकर देखा तो उसमें 8 शक्तिशाली बम मिले।
जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना नगर थाना को दी और खुद बम को थाना तक पहुंचाया। वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है।
बताया जा रहा कि घर के मालिक खुर्शीद पर दंगा में शामिल होने का एक केस भी दर्ज है। हालांकि अभी वह इस मामले में बेल पर है।
बता दें कि 2018 में मस्जिद चौक पर मुहर्रम के जुलूस के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद दंगा भड़क गया। उसी मामले में खुर्शीद पर भी केस दर्ज हुआ था।
हालांकि एसडीपीओ सदर ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए बम बरामद किया गया। मामले की जांच में जुट गई। बता दें कि खुर्शीद और उसका परिवार ठेले पर फल बेचने का काम करता है। लिहाजा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।