फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला प्रशासन द्वारा कई दिनों तक जिले के विभिन्न मार्गों पर चलाये गये अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद जब बड़े व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का नम्बर आया तो सभी व्यापारी नेताओं ने एकजुट होकर प्रशासन के विरूद्ध आवाज शुरू कर दी। जिस पर शनिवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार मे केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी मे प्रशासन व व्यापारियेां की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे व्यापारियों ने चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान को मानक के अनुरूप चलाये जाने के साथ पुस्तैनी मकानों व प्रतिष्ठानों को न गिराये जाने की बात रखी जिस पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि अवैध अतिक्रमण कतई बर्दास्त नही किया जायेगा लेकिन अगर कोई सही कागजात लेकर आता है तो उसको देखा जायेगा और उसी हिसाब से कार्य किया जायेगा। उन्होनें कहा कि फर्जी बैनामा के आधार पर रोड़ पर किसी तरह का कब्जा बर्दास्त नही किया जायेगा और उसे प्रशासन सख्ती के साथ खाली कराने मे पीछे नही हटेगा। इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बैठक मे मौजूद व्यापारी नेताओं व पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन मानक के अनुरूप कार्य करते हुए किसी के मकान व प्रतिष्ठान को नाजायज तरीके से नही गिराने का काम नही करेगी। जो वास्तविक मे सरकार की जमीन पर अतिक्रमण किये हैं उसको गिराया जायेगा। अभियान मे किसी तरह का भेदभाव नही किया जायेगा। जिस तरह से पूर्व मे प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने का काम किया है उसी तरह से अन्य अतिक्रमण को भी प्रशासन हटाने का काम करेगा। शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिए व्यापारी अपना सहयोग दे। जिससे रोड़ों मे लगने वाले जामों से लोगों का निजात मिल सकेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल राज, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, एडीएम जेपी गुप्ता, एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी, पुलिस उपाधिक्षक कपिल देव मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या मे व्यापारी मौजूद रहे।