शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस के महत्व की दी जानकारी – जिले में प्रथम बार हुआ सीबीएसई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम
फतेहपुर। आयुष्मान भारत के तहत शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दो दिवसीय शिविर का आयोजन मलवां कस्बा स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में किया गया। जिसके तहत शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस के महत्व के बारे में अवगत कराया।
प्रशिक्षण शिविर में आए हुए आगन्तुकों को प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया एवं जिला प्रशिक्षण समन्वयक धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया तत्पश्चात अवनी कमल एवं डा. रितु बाजपेयी ने कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम हेतु प्रशिक्षित किया। यह प्रशिक्षण सीओई सीबीएसई प्रयागराज के असिस्टेंट सेक्रेटरी राजीव पाण्डेय द्वारा आयोजित करवाया गया। साथ ही उनके द्वारा सभी प्रशिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ सीखने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम के अन्तर्गत ग्रोइंग अप हेल्थी, इमोशनल वेलबींग एवं मेंटल हेल्थ, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, न्यूट्रिशन, हेल्थ सैनिटेशन आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट संकुल में प्रथम बार आयोजित इस शिविर से प्रशिक्षित शिक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस प्रमोटर्स का दर्जा दिया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को फिटनेस के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। सेठ एमआर जयपुरिया ग्रुप ऑफ स्कूल्स के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ऐसे शिविरों की निरन्तरता पर जोर दिया। प्रशिक्षण शिविर के सुचारु रूप से संचालन में उप प्रधानाचार्य उर्वशी पांडेय, बिंदकी की हेड मास्टर जोया आफताब, एडमिन आशुतोष अग्निहोत्री, शोभित गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।