उन्नाव।न्यूज वाणी मुनीर खान बीते दिनों सदर चौकी के अंतर्गत हुई घटना के अनुसार एक महिला जो कि अपने बैंक से 30000 रुपये निकाल कर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते मे दो महिलाओं ने उनके साथ टप्पेबाजी कर 30000 की नगदी पार कर दी । जब पीड़ित कप्तान महोदय के पास गई तो उनके पास से महिला को आश्वासन दिया गया कि आप उक्त टप्पेबाज महिला को पहचान कराएं, अगर महिला की पहचान हो जाती है तो आगे पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेगी। इत्तेफाकन अगले ही दिन पीड़ित महिला ने उन दो टप्पेबाजों को पकड़ लिया और सदर चौकी ने चौकी इंचार्ज शालिनी सहाय के पास पकड़वा दिया।इन्वेस्टीगेशन के बाद चैकी प्रभारी ने टोटल 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया और उन्हें केवल धारा 151 ही लगाया जबकि इन महिलाओं पर चोरी और टप्पेबाजी के संगीन आरोप साबित हुए। सवालिया निशान यहां पर आता है कि जब महिलाओं पर चोरी और टप्पेबाजी के आरोप थे तो उन्हें धारा 151 लगाकर क्यों छोड़ दिया गया।
इस मामले की पूरी जिम्मेदारी सदर चैकी इंचार्ज श्रीमती शालिनी सहाय पर आती है और उनकी कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगाती है। चैकी इंचार्ज ने जब टप्पेबाजों को पकड़ा था तो इसकी खबर प्रमुख समाचार पत्रों में सक्रियता के साथ खबर छवि उसके बावजूद धारा 151 लगा कर उन महिलाओं को इसी तरह छोड़ देना यह बात कुछ हजम नहीं हो रही है।