फतेहपुर। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सदस्य एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार ने पीरनपुर मुहल्ला स्थित पानी टंकी के पास लगे 250 किलोवाट के ट्रांसफार्मर को बदल कर 400 किलोवाट का लगाए जाने के साथ ही जोशियाना मुहल्ला में खंबा व जर्जर तार हटवाकर बंच कंडक्टर लगवाए जाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को एक ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पीरनपुर पानी टंकी के पास 250 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा है। जो आए दिन खराब होता रहता है। जिसकी वजह से मोहल्लेवासियों को बिजली के लिए तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। आए दिन ट्रांसफार्मर के पास फॉल्ट होता है जिसकी वजह से जनहानि व धनहानि होती है। जो स्याना में बाल्मीकि बरातशाला से कमर हुसैन के घर तक जर्जर तार लगा हुआ है जो आये दिन टूटा रहता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ज्ञापन देने वालों में गाजी अब्दुल रहमान गनी, सचिन, सनी, मनीष कुमार, नीलू भारती, सुरेंद्र कुमार, पवन, बब्लू, सुल्तान अहमद, ऋषभ, विकास भारती, प्रेम प्रकाश, शोएब अहमद, चांद, सरोज, विजय कुमार, केवल प्रसाद, रोहित, मोहित, रचना, प्रताप, मनीष कुमार, शंकर, गोविंदा, संजय, सनी, सरोज कुमार, केशव, सतीश कुमार, आनंद सरोज, विजय कुमार, अन्नू, धर्मेंद्र कुमार, केवल प्रसाद शामिल रहे।
Next Post