फतेहपुर। हिमांचल प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने के उपलक्ष्य में पटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा पटेलनगर चैराहे पर शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा जश्न मनाया गया। इस दौरान ढोल नगाड़ों के बीच एक दूसरे को मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई। जिला संयोजक निधान सिंह ने कहा कि एकजुट रहिए, प्रदेश में भी एक दिन पुरानी पेंशन निश्चित बहाल होगी। पांच प्रदेशों में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है। वर्ष 2023 आंदोलन का वर्ष है। जल्द ही पुरानी पेंशन पूरे देश में बहाल होगी। बाबूलाल पाल सफाई कर्मचारी जिलाध्यक्ष ने कहा देश के नेता 5-5 पेंशन लेते है लेकिन कर्मचारी बुढ़ापे में उसकी पेंशन के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। कहा कि कर्मचारी आने वाले सभी चुनाव में वोट फार ओपीएस करेंगे। जल्द ही अटेवा मंच वोट फार ओपीएस का अभियान चलायेगा। इस अवसर पर देवेंद्र पांडेय, धर्मवीर भारती, प्रवेश कुमार, बृजेश सिंह, शिव प्रकाश, लेखपाल संघ के महामंत्री वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष राज्य विद्युत कर्मचारी संघ राकेश शिवप्रकाश, अजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, संजय, शिवधार, महेश, गोरेलाल, संदीप, देवेंद्र पांडेय, अनिल कुमार, बृजेश यादव, दीपू ठाकुर, अर्जुन सिंह, रामसेवक पाल, राजकुमार मौर्य आदि रहे।