संत पथिक जयंती पर हुआ दो दिवसीय युवा महोत्सव – अन्य विद्यालयों से आए छात्रों को दिया निःशुल्क प्रशिक्षण
जहानाबाद/फतेहपुर। संत पथिक जी की जयंती पर आयोजित क्षेत्र के श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय प्रबंधक एवं लेफ्टिनेंट ने पथिक जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि संत पथिक जी ने युवाओं के विकास पर सबसे अधिक ध्यान देते हुए अध्यात्म एवं शिक्षा के माध्यम से अनेक कार्य किए। संत पथिक जी ने युवावस्था को ही अध्यात्मिक उत्कृष्टता तथा भौतिक जगत में सफलता हेतु सर्वाेत्तम समय माना है। उनके अनुसार आध्यात्मिक एवं भौतिक संसार के लक्ष्य को पाने के लिए युवावस्था से ही अभ्यास किया जाना चाहिए। भजन और अन्य साहित्य के माध्यम से लोगों को सेवा कार्यों अध्यात्मिक उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करने के साथ ही अपनी पुस्तक औषधि संग्रह के माध्यम से लोगों को दशकों पूर्व आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताते हुए बिना किसी साइड इफेक्ट के क्षेत्र में पाए जाने वाली वनस्पतियों के माध्यम से सामान्य तथा जटिल रोगों के उपचार की विधियां भी बताई। लेफ्टिनेंट विवेक त्रिवेदी ने खेलकूद आदि के नियमों की जानकारी देते हुए क्षेत्र के अन्य विद्यालयों से आए छात्र छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संत पथिक के भजनों का गायन किया। पथिक जी के लिखित साहित्य पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता की। इस मौके पर छात्र छात्राओं सहित विद्यालय प्राचार्य प्रभाकान्त मिश्रा सहित स्टाफ मौजूद रहा।