खिचड़ी भोज में स्वर्णकार संघ ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश – समाज की तहसील स्तरीय जनगणना कर संगठन से जोड़ने की होगी पहल
फतेहपुर। स्वर्णकार संघ की ओर से बैठक एव खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की समस्याओं एव निकाय चुनाव पर चर्चा करते हुए समाज को एकजुट करने का संदेश दिया गया।
रविवार को चैक स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ की बैठक जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समाज समाज की अनेक समस्याओं एव निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी ने कहा कि नगर निकाय को लेकर संगठन गंभीर है। चुनाव से पहले स्वर्णकार समाज की तहसील एवं नगर पंचायत स्तरीय जनगणना कराई जायेगी। जिसके पश्चात समाज का वृहद स्तरीय सम्मेलन कर समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। बैठक के पश्चात समाजिक समरसता का संदेश देते हुए खिचड़ी भोज का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगो के अलावा सर्व समाज ने प्रतिभाग करते हुए खिचड़ी भोज का आंनद लिया एवं एक दूसरे को मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। इस मौके पर संजय जौहरी, राम सागर सोनी, दिनेश सोनी, मुन्ना लाल सर्राफ, अमित सोनी, पिंटू सोनी, प्रीतू, रिंकू, मनीष सोनी, टीटू वर्मा, रामदास सर्राफ, सुरेंद्र वर्मा, प्रशांत, रमेश सोनी, दीपक, मयंक, हरिओम गोरे, जानी, पप्पू सोनी, रामू, हेमू, राजेन्द्र सर्राफ, शिव नारायण, प्रेम सागर अरविंद, विनोद आदि रहे।