फतेहपुर। कल्यानपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कोरसम झाल के समीप एक कंटेनर को पकड़ लिया। जिसमें तीन दर्जन गोवंश बरामद हुए। पुलिस को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। पुलिस कंटेनर व गोवंशों को थाने ले आई। कंटेनर की नंबर प्लेट बदलकर अभियुक्त गोवंशों की तस्करी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव अपने हमराही चैडगरा चैकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर के साथ कोरसम झाल के समीप वहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक कंटेनर चालक पुलिस को देखकर कंटेनर खड़ा करके भाग निकला। पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 36 राशि गोवंश बरामद हुए। वाहन का नंबर चेक करने पर पता चला कि आगे व पीछे की नंबर प्लेट अलग-अलग लगी हुई है। तस्कर वाहन की नंबर प्लेट बदलकर गोवंशों की तस्करी कर रहे थे। पुलिस कंटेनर व गोवंशों को थाने ले आई। कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें एक बांका, एक चाकू व एक लकड़ी का बोटा भी बरामद हुआ। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है और फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। बरामदगी करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल रूप सिंह, ओम प्रकाश, कांस्टेबल राजेश, दीपू भी शामिल रहे।