नए साल में बड़ी खुशखबरी, मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने की तैयारी, जानें किन्‍हें मिलेगा फायदा

 

 

राजस्‍थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. उसके ठीक अगले साल यानी वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव भी प्रस्‍ताव‍ित है. ऐसे में राजस्‍थान विधानसभा चुनाव का महत्‍व काफी बढ़ जाता है. चुनाव को देखते हुए राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने अभी से दांव चलना शुरू कर दिया है. राजस्‍थान चिकित्‍सा शिक्षा विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बड़ी रहात देने की तैयारी कर रहा है. चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करने का प्रस्‍ताव कैबिनेट के पास भेजा है. कैबिनेट की स्‍वीकृति मिलते ही इसे लागू किया जा सकता है. हालांकि, यह रियायत सिर्फ अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग (MBC) और अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणी से आने वाले नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को ही दी जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्यूशन फीस माफी की सुविधा सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ही मिलेगी. इससे एमबीसी और ओबीसी श्रेणी के नॉन क्रीमी लेयर छात्रों को काफी राहत मिलने की उम्‍मीद है. चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने इस बाबत एक कैबिनेट प्रस्‍ताव तैयार किया है. मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्‍ताव को अनुमोदन के लिए रखा जाएगा. विचार-विमर्श के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि फिलहाल राजस्‍थान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले ST, SC, EBC और महिलाओं की फीस माफ करने का प्रावधान लागू है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.