मनरेगा में मोबाइल से श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज करने का विरोध – प्रधानों ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। मनरेगा योजना में मोबाइल से श्रमिकों की दोनों पहर उपस्थिति दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए तेलियानी विकास खंड के प्रधानों ने ग्रामीण विकास मंत्रालय को ज्ञापन भेजकर इस योजना को श्रमिक हित में बंद किए जाने की आवाज उठाई। कहा गया कि यदि योजना का संचालन होता रहा तो सभी प्रधान त्याग पत्र देने के लिए विवश हो जायेंगे।
ब्लाक प्रधान संघ तेलियानी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ भोला पटेल की अगुवाई में प्रधान विकास भवन परिसर पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण विकास मंत्रालय को एक ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा गया कि रोजगार सेवक व तकनीकी सहायकों की उपस्थिति में शासन द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों की उपस्थिति के संबंध में कार्य दिवस के दोनों समय मोबाइल के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मोबाइल के माध्यम से यदि श्रमिक की उपस्थिति नहीं ली जाती तो श्रमिक कार्य दिवस में अनुपस्थित मान लिया जाता है जबकि ग्रामीणांचल में मोबाइल एप, सर्वर की अनुपलब्धता के कारण शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा येाजना पूरी तरह से ठप्प हो गई है। ऐसी दशा में उपस्थित प्रधानों के साथ इस व्यवस्था का पूरी तरह से विरोध करते हैं। यदि शासन द्वारा आदेश वापस नहीं लिया जाता तो सभी प्रधान त्याग पत्र दे देंगे। मांग किया कि शासनादेश को वापस लिया जाये। जिससे श्रम आधारित योजना के अंतर्गत गरीब श्रमिकों को रोजगार मिलता रहे या फिर सभी विभागों में यही व्यवस्था लागू की जाये। इस मौके पर अनिल पाल, सुरेंद्र तिवारी, धर्मराज सैनी, अभय प्रताप सिंह, उग्रसेन गोयल, महेंद्र सिंह सेंगर, दिलीप पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.