इस्लामिक आतंकवाद का हिंदूवादी संगठनों ने फूंका पुतला – राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कठोर कानून बनाये जाने की मांग

फतेहपुर। देश में बीते दिनों कई हिंदुवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारियों में बेहद नाराजगी व्याप्त है। बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद का जहां पुतला दहन किया वहीं राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर कठोर कानून बनाये जाने की मांग की गई।
विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के जिलाध्यक्ष डा. विजय शंकर मिश्र की अगुवाई में पटेलनगर चैराहा पहुंचे जहां इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा। जिसमें बताया गया कि बीते कुछ समय से देश में कई हिंदूवादी नेताआंे की हत्याएं इस्लामिक आतंकवादियों द्वारा की गई हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि जिस तरह से देश में जिहादी तत्व घृणा और आतंक का वातावरण निर्माण कर रहे है, कभी सर तन से जुदा गैंग सक्रिय होता तो कभी लव जिहाद या अन्य जिहाद के अन्य प्रकार से हिन्दू समाज को डराया जा रहा। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2023 को असम के करीमगंज जिले के लोविरपुर में बजरंगदल के नेता की हत्या कर दी गई। दो साल में 9 हिन्दू नेता व कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के साथ 32 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए है। अभी हाल ही में दिल्ली में एक हिन्दू लड़की को लव जिहाद में निर्मम हत्या करने के बाद उसके 32 टुकड़े किया और कहा कि उसके निशाने पर कई हिन्दू नेता भी है। इस्लामिक आतंकवाद के हमले के लिए नाबालिग लड़को को आगे किया जा रहा। राष्ट्रपति से मांग किया कि मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं पर नियंत्रण करने के लिए कठोर कानून बनाया जाये, इस्लामिक संगठनों पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाया जाये, मदरसों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाये। इस मौके पर शानू सिंह, पवन साहू, अमित सिंह, राहुल अग्निहोत्री, संदीप सिंह चैहान, सुमित सोनी, अंशुमान बाजपेयी, धर्मेंद्र जोशी, आदित्य, राजेश सिंह, रज्जन द्विवेदी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.