एनसीसी कैडेट्स ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली – वाहन चालकों को रोक-रोकर दी यातायात नियमों की जानकारी

फतेहपुर। आगामी चार फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. अपर्णा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी विदेह वर्मा एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शरदचंद्र राय के दिशा-निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली।
महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा के इस अभियान में पूर्ण जोश के साथ प्रतिभाग किया। सभी कैडेट्स ने प्रातः 10 बजे महाविद्यालय से लेकर वर्मा चैराहे तक प्रभात फ़ेरी निकाली। इसके साथ ही एक बजे एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय से विद्यार्थी चैराहे तक सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें कैडेट्स ने सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली, सज्जन व्यक्ति वही कहलाये जो सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को अपनाए इत्यादि नारे लगाकर जन साधारण का ध्यान आकर्षित करते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया। सड़क पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले, बिना सीट बेल्ट कार चलाने वाले व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को समझाते हुए सड़क सुरक्षा के सभी नियमों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर सहित समिति की अन्य सदस्य ज़िया तसनीम, डॉ. सरिता गुप्ता, डॉ. लक्ष्मीना भारती, डॉ. चारु मिश्रा, डॉ. चंद्रभूषण भी उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.