फतेहपुर। सेन्ट वीएन पब्लिक स्कूल बहुआ में शतरंज प्रतियोगिता में सीनियर छात्रों को हराकर पीजी में पढ़ने वाली छात्रा हर्षिता ने बाजी मारी। इसके अलावा दो दर्जन छात्र-छात्राओं ने शतरंज प्रतियोगिता में अपना दम दिखाया। विजयी खिलाड़ी हर्षिता राजपूत को खंड शिक्षा अधिकारी हौसिला प्रसाद शाह बीआरसी में सम्मानित करेंगे। सम्मान करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
शतरंज में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कक्षा पीजी से आठ तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम हर्षिता राजपूत, द्वितीय शहनाज एवं तृतीय स्थान में अथर्व ने बाजी मारी। प्रबंधक आरके सिंह यादव ने कहा कि शतरंज से मानसिक विकास होता है साथ ही बच्चों का हुनर निखरकर बाहर आता है। इस प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। यह बच्चे इसी तरह आगे भी नाम रोशन करें इसके लिए सभी को शुभकामनाएं। इस मौके पर प्रधानाचार्य नीरज कुमार दिवाकर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।