वृद्धाश्रम में दिया जाये गुणवत्तापूर्ण नाश्ता व भोजन : डीएम – वृद्धाश्रम के सुचारू संचालन को लेकर हुई बैठक

फतेहपुर। जनपद में संचालित वृद्धाश्रम के सुचारू रूप से संचालन/संस्था के नवीनीकरण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सेवानिवृत्त पेंशनधारकों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति जल्द से जल्द अनुमन्य कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अपने कार्यालय में एक अलग से डेस्क बनाकर दावा प्राप्त का दिनाँक रजिस्टर पर अंकन कराते हुए निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। शेष लंबित चिकित्सा प्रतिपूर्ति के आवेदनों को जल्द से कार्यवाही पूरी कराये जिससे कि भुगतान की अग्रिम कार्यवाही करायी जा सके। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों को समय से गुणवत्तापूर्ण नाश्ता, भोजन उपलब्ध कराया जाये और जिला समाज कल्याण अधिकारी समय-समय पर गुणवत्ता की जांच करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बढाई गई प्रति यूनिट की दर के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी मानकों को पूरा होने पर नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाये इसके लिए पूरी प्रपत्र तैयार कर रिपोर्ट से अवगत कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, क्षेत्राधिकारी नगर वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.