फतेहपुर। शांतीनगर स्थित न्यू राधे हॉस्पिटल एवं यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कावेरी सिन्हा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अवनीश शुक्ला द्वारा 110 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इस दौरान मरीजों के लिये आवश्यक शुगर, बीपी, ईसीजी आदि की निःशुल्क जाँच भी की गई। उचित सलाह देकर मुफ्त में दवाएं भी वितरित की गई।
संचालक डॉ. प्रतियोग प्रताप सिंह उर्फ बेटू तथा डॉ प्रवीण ने बताया कि हॉस्पिटल में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणांचलों के लोगों को उचित सलाह मिल सके और स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मुफ्त में इलाज भी हो सके। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि उनके हॉस्पिटल में तमाम गरीब, निर्धन लोगों को सस्ते से सस्ता इलाज मिले ताकि लोग आसानी से अपने को ठीक कर सके। वहीं स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. कावेरी सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर उनके पास फंगस के मरीज आए हैं। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका अगर पूरी तरीके से इलाज नहीं किया गया तो यह फिर से हो जाती है इसलिए इसका कोर्स पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर सुमित, कुलदीप, सरिता, शालिनी, सविता, गुड्डू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।