श्रीमद भागवत कथामुक्ति प्राप्त करने का सरल साधन – रामकृष्ण साई मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का प्रथम दिन

फतेहपुर। श्री रामकृष्ण साई मन्दिर के तृतीय वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत के महात्म्य के बारे में बताया गया। जिसमे नारद जी की प्रेरणा से भक्ति ज्ञान और वैराग्य को भी सुख और यश प्रदान कराया गया।
भागवत कथा सप्तदिवसीय अनुष्ठान से कलयुग के महापातकी जीवो का भी कल्याण करने वाली है। श्रीमद् भागवत कथामुक्ति प्राप्त करने का सबसे सरल साधन है। कथा महात्म्य का अर्थ है महत्व कथा क्यों सुननी चाहिए और किस विधि से सुननी चाहिए और इस कथा में क्या है। यह सब सरसकथा वाचक आचार्य श्री राघव जी महाराज द्वारा बताया गया। कथा में प्रमुख यजमान के रूप में डॉ अनुराग श्रीवास्तव व उनकी धर्म पत्नी वर्षा श्रीवास्तव रही। इस अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, डॉ श्याम बिहारी श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव सहित तमाम भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.