फतेहपुर। न्यूज वाणी उद्योग व्यापार मण्डल की सम्बद्ध इकाई ट्रान्सपोर्ट यूनियन की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमे ट्रान्सपोर्टरों की समस्याओं के निदान एवं ट्रान्सपोर्ट नगर आवंटित किये जाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए 26 जुलाई को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से मांग किये जाने का निर्णय लिया गया।
रविवार को पटेल नगर स्थित नीलकंठ पैलेस मे उद्योग व्यापार मण्डल की सम्बद्ध इकाई ट्रान्सपोर्ट यूनियन की बैठक सम्पन्न हुयी। जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने करते हुए ट्रान्सपोर्टरों की समस्याओं के निदान हेतु ट्रान्सपोर्ट नगर आवंटित किये जाने की मांग की। सर्वसम्मति से तय हुआ 26 जुलाई को जिलाधिकारी को मांग पत्र देकर ट्रान्सपोर्ट नगर बनाये जाने की मांग की जायेगी, ट्रान्सपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष दीप चन्द शुक्ला ने कहा प्रतिदिन ट्रान्सपोर्ट द्वारा दैनिक उपयोग वाली वस्तुयें दूसरे शहरों से आती है। शहर मे नो इन्ट्री की वजह से वस्तुयें दुकानदारों तक नही पहुंच पाती। साथ ही जााम व अन्य समस्याओं से भी ट्रान्सपोर्टरों को आये दिन सामना करना पड़ता है। जिसके निदान हेतु ट्रान्सपोर्ट नगर का आवंटन आवश्यक है। ट्रान्सपोर्ट यूनियन के महामंत्री राजेश गुप्ता ने कहा अनेक सुविधाओं से वंचित ट्रान्सपोर्टरों की सुविधा हेतु ट्रान्सपोर्ट नगर का आवंटन आवश्यक है। ताकि दैनिक उपयोग वाली वस्तुयें उपभोक्ताओं को सरलता से प्राप्त हो सके। बैठक मे संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ट्रान्सपोर्ट यूनियन अध्यक्ष दीप चन्द शुक्ला महामंत्री राजेश गुप्ता उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी कोषाध्यक्ष माता प्रसाद, संगठन मंत्री मनोज कुमार कश्यप, प्रचार मंत्री राजेश वर्मा, धनराज, विनोद कुमाार, रवि कुमार गुप्ता सहित अनेक ट्रान्सपोर्ट मालिक प्रबन्धक उपस्थित रहे।