आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल बांदा ने कान्हा गौशाला” पहुँच “मातहतों” को दी सख्त हिदायत

 

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

नरैनी-बांदा। पूर्व प्रसारित खबरों में कान्हा गौशाला में “भूख एवं “ठंड” से हुयी “गौबंशो” की “मौत” का आयुक्त आर० पी०सिंह चित्रकूट धाम मंडल ने लिया संज्ञान! निरीक्षण करने पहुंचे सियारपाखा स्थिति “कान्हा गौशाला” निरीक्षण के दौरान पाई कई खामियां! अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान को लगाई फटकार, दोबारा शिकायत मिलने पर दी “सख्त कार्यवाही” करने की चेतावनी ।
आपको बतादें कीआज “संपूर्ण समाधान दिवस” के अंतर्गत नरैनी सभागार में पधारे चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त को “बिश्वहिंदू गौ रक्षा समिति” के तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया ने कान्हा गौशाला में गौबंशो की हो रही “दुर्दशा” के बारे में जानकारी दी जिसपर कमिश्नर श्रीआर० पी०सिंह चित्रकूट धाम मंडल परिक्षेत्र बांदा ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कान्हा गौशाला “निरीक्षण” करने पहुंच गये उनके साथ खण्ड बिकास अधिकारी नरैनी सहित स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा कान्हा गौशाला की “बदतर” स्थिति देखकर आयुक्त भड़क उठे एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों सहित ग्राम प्रधान की खिंचाई की एवं चेतावनी दी की अगर दोबारा ऐसे निंदनीय कार्यों की उनके पास यहाँ की शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी आयुक्त की इस कार्यवाही से जिम्मेदारों में खलबली मची हुयी है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.