एसडीएम ने बुदवन गाँव का निरीक्षण कर अवैध कब्जे हटवाये

फतेहपुर। न्यूज वाणी जिलाधिकारी द्वारा जनपद के मार्गो को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने के लिये चलाये गए अभियायान के तहत रविवार को उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह की अगुवाई में राजस्व टीम एवं पुलिस टीम ने ऐरायां ब्लाक के ग्राम वुदवन का गहन निरीक्षण कर अवैध कब्जों को हटवाने की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा पूरे गांव में भ्रमण कर रास्तों पर फैले अतिक्रमण को हटवाते हुए पुनः कब्जा करने एवं रास्तों पर जानवर बांधने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी प्राइमरी स्कूल पहुंचे जहां पर कुछ लोगों द्वारा स्कूल की जमीन पर दबंगों द्वारा किये गए अतिक्रमण की शिकायत की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए तत्काल कब्जे को हटवाया गया।वहीं गांव में स्थित 22 बीघे के तालाब जिसकी पूर्व में पैमाइश की जा चुकी है के विषय में राजस्व एवं वन विभाग को तालाब के चारों ओर सीमा स्तम्भ लगवाए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजय सिंह, पुलिस, वन विभाग, राजस्व एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.