फतेहपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का छापा पड़ते अस्पताल छोड़कर भागे संचालक व झोलाछाप स्टॉप

 

 

अवधेश कुमार दुबे

ब्रेकिंग खागा

खागा के चर्चित नाका हरदो क्रॉसिंग मील के सामने बेसमेंट में संचालित शोभावती हॉस्पिटल में फिर पड़ा डिप्टी सीएमओ फतेहपुर का छापा पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सीज करने के बाद स्वयं ही डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने अस्पताल सील की मोहर हटा कर अपना अस्पताल खुद ही चालू कर लिया था जो कि इन दिनों चर्चा का विषय बना था जिसको लेकर आज खुद फतेहपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे मामले की जांच करवाई और डिप्टी सीएमओ को मौके में भेज कर अस्पताल का जायजा लिया जहां जांच के दौरान अस्पताल खुला हुआ पाया गया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं था अस्पताल में कोई ऑथराइज्ड डॉक्टर नहीं था और सबसे बड़ी बात यह अस्पताल बेसमेंट में संचालित हो रहा था जो कि स्वास्थ्य विभाग के मानक के बिल्कुल विपरीत था अब देखने वाली बड़ी बात यह होगी क्या स्वास्थ्य विभाग ऐसे मौत बांटने वाले जल्लाद डॉक्टरों पर कार्रवाई करता है या फिर मैनेजमेंट सिस्टम के तहत उन्हें लोगों की बलि देने के लिए अभय दान देता है…

Leave A Reply

Your email address will not be published.