कोसों दूर से चलकर पहुंचने वाले फरियादियों को अब थाना पुलिस टहला नहीं सकेगी

उन्नाव । न्यूज वाणी कोसों दूर से चलकर एसपी दफ्तर पहुंचने वाले फरियादियों को अब थाना पुलिस टहला नहीं सकेगी। अभी तक एसपी के निर्देश के बाद भी रिपोर्ट दर्ज करने में टालमटोल किया जा रहा था। एसपी के पास पहुंचने वाले फरियादियों की शिकायत को यहां खुले एफआइआर सेल के माध्यम से थाना स्थानांतरित किया जाएगा। जिस पर संबंधित थाना को तुंरत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जानकारी भी संबंधित सेल को प्रेषित करनी होगी। टालमटोल करने वालों से स्पष्टीकरण लिया गया है। अगस्त से एफआइआर सेल को अपडेट किया जा रहा है। दिसंबर 2017 में पूर्व डीजीपी द्वारा एसपी दफ्तर में ई-एफआइआर लिखे जाने का आदेश जारी किया गया था। जिसके तहत एसपी दफ्तर में ई-एफआइआर काउंटर खोला गया। हालांकि कुछ माह बाद सीसीटीएनएस का नया वर्जन 4.2 इंस्टाल होने के बाद निल में रिपोर्ट दर्ज करने का प्रावधान समाप्त हो गया। जिसके चलते पूर्व के आदेश पर संशोधन करते हुए ई-एफआइआर सेल को दूसरा रूप दे दिया गया। अगस्त माह से यह पूर्णतया प्रभावी होगा। एसपी दफ्तर आए फरियादियों का शिकायत पत्र सीधे एफआइआर सेल भेजा जाएगा। यहां के कर्मी शिकायत पत्र में संख्या देकर शिकायतकर्ता का नाम पता अपने कंप्यूटर और रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसके बाद तुरंत संबंधित थाना को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए वह शिकायती पत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा। एफआइआर सेल से पहुंची शिकायत को संबंधित एसओ को तुंरत दर्ज करना होगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट का एफआइआर नंबर भी संबंधित सेल को देना होगा। एसपी हरीश कुमार ने बताया कि फरियादियों की शिकायत पर टालमटोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी रिपोर्ट दर्ज करने में टालू रवैया अपनाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.