सी ओ डलमऊ विनीत सिंह  ने पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने पर ऊँचाहार कोतवाली में तैनात निरीक्षक मनोज सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की बात कही।

सी ओ डलमऊ विनीत सिंह  ने पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने पर ऊँचाहार कोतवाली में तैनात निरीक्षक मनोज सिंह के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की बात कही।

ऊँचाहार रायबरेली। कोतवाली ऊँचाहार में तैनात निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा कल कवरेज करने के दौरान पत्रकार लाल जी शुक्ला के साथ की गई अभद्रता को लेकर पत्रकारों में रोष था जिसकी शिकायत लाल जी शुक्ला ने क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह से की थी। आज अखिल भारतीय पत्रकार अस्सोसीएशन(आईरा) के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आबिद जी की अध्यक्षता में दर्जनों पत्रकारों ने सी ओ डलमऊ विनीत सिंह को शिकायती पत्र सौंपा और निरीक्षक मनोज सिंह द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने और कवरेज में बाधा डालने की घोर निन्दा की। ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आबिद ने कहा की पुलिस और पत्रकार हमेशा से एक दूसरे के संयोगी रहे है लेकिन आज कल जिस तरह से पुलिस पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है वो उचित नहीं है पत्रकार लोक तन्त्र का चौथा स्तंभ है। उसको समाचार संकलन से रोकना कार्य मे बाधा डालना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आईरा के ज़िला अध्य्क्ष मोहम्मद आबिद जी ने क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह से मांग की की निरीक्षक मनोज सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर किआ जाए। जो इस्पेक्टर एक पत्रकार के साथ इस तरह का अभद्र व्यवहार करता है वो आम जनमानस के साथ कैसा वयवहार करता होगा। इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सी ओ डलमऊ ने निरीक्षक मनोज सिंह के ऊपर जल्द से जल्द विभागीय कार्यवाही किए जानेे की बात कही। उन्होंने ने बताया की पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है जल्द ही निरीक्षक को लाइन हाज़िर किया जाएगा। इस मौके पर वहाँ मुख्य रूप से पीड़ित पत्रकार लाल जी शुक्ला, इंतज़ार सिंह, एस बी मौर्या, नीरज द्विवेदी,अनिल कुमार, मेहताब आलम,ज़ुबैर खान,विपुल शुक्ला,शबाब हुसैन, संदीप विश्कर्मा,श्यामू अवस्थी, धीरेंद्र तिवारी,मनोज कुमार मौर्या, पवन तिवारी,संतोष कुमार मौर्या सहित दर्जन भर पत्रकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.