परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने परीक्षार्थियों को दिए टिप्स – मेधावी अलंकरण समारोह में डीएम ने प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर किया सम्मानित
फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण शहर के विभिन्न विद्यालयों में किया गया। नई दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम से वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षार्थियों को प्रेरणादायी टिप्स दिये। उधर सैनिक स्कूल लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी अलंकरण समारोह का आयोजन किया। जिला स्तर पर डीएम श्रुति ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
जनपद स्तरीय मेधा अलंकरण समारोह जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। उन्होंने जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के वर्ष-2022 में चयनित मेधावी 12 छात्र-छात्राओं में इंटरमीडिएट के गुफरान अहमद चौधरी शिवसहाय सिंह इण्टर कालेज जयरामपुर, कु0 अंशिका शर्मा मदर सुहाग इण्टर कालेज अमरजई, कु0 खुशी सिंह जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, हाईस्कूल के कु0 आकांक्षा विश्वकर्मा सुखनंद सुखरानी इंटर कालेज मुस्तफापुर, कु0 आर्या देवी जय माँ सरस्वती ज्ञान मन्दिर इंटर कालेज राधानगर, हर्ष कुमार ज्ञान भारती आरजीएम इंटर कालेज अमौली, अंकित कुमार सुखनंद सुखरानी इंटर कालेज मुस्तफापुर, कु0 एकता सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज वीआईपी रोड, कु0 श्रृष्टि गुप्ता सुखनंद सुखरानी इंटर कालेज मुस्तफापुर, कु0 नन्दनी सिंह सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज वीआईपी रोड, कु0 पलक मदर टेरेसा पब्लिक इण्टर कालेज हुसैनगंज, कु0 वैशाली विद्या निकेतन बालिका इंटर कालेज रानी कालोनी को टेबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 21 हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि का चेक दिया। साथ ही उनके अविभावको को भी सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस टेबलेट के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु तकनीकी जानकारी प्राप्त करने में सहायक होगा और वह आसानी से तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार शाही सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।