समाजसेवी ने कराया 51 बटुकों का उपनयन संस्कार – ढकौली के श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज में हुआ कार्यक्रम – ब्राह्मण समाज से एकजुट होने का किया आह्वान

फतेहपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर्व पर ढकौली ग्राम स्थित श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज परिसर में उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी संतराम दीक्षित की आयोजकत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के 51 बच्चों का उपनयन संस्कार कराया गया। विधि-विधान पूर्वक आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में जो भी लोग शामिल हुए कार्यक्रम की प्रशंसा करते दिखे।
उपनयन संस्कार कराने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावकों तथा ब्राह्मण समाज के मौजूद लोगों से अपील करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी संतराम दीक्षित ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि ब्राह्मण समाज एकजुट होकर सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी निभाए। तभी इस समाज का भला हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज ब्राह्मण समाज दिन प्रतिदिन अपना वैभव खोता जा रहा है उसे पुनः प्राप्त करने के लिए एकजुट होना बहुत जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए प्रत्येक वर्षीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और कोशिश होती है कि समाज के बच्चों को संस्कारवान बनाकर ब्राह्मण समाज के मान सम्मान एवं गौरव को जीवित रखा जाए, किंतु यह तभी संभव हो सकेगा जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति एकजुटता के साथ समाज के उत्थान एवं विकास पर ध्यान दें। कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी ने बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कुछ अराजकतत्वों द्वारा की जा रही गलत बयानबाजी पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि हिंदू समाज का पतन हो जाए। हिंदू समाज को बांटकर आपस में ही लड़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को उनका संगठन सबक सिखाने का काम करेगा और हिंदू राष्ट्र एवं सनातन धर्म को बढ़ावा देने वाले धीरेन्द्र शास्त्री का वह पूर्ण समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा जो लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं वह होश में आ जाए, अन्यथा ऐसे धूर्त लोगों को सबक सिखाने के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार विकास त्रिवेदी, श्रीपाल दीक्षित इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राहुल शुक्ला, कार्यक्रम प्रभारी श्री कृष्ण मुरारी त्रिवेदी, उपनयन संस्कार को सकुशल संपन्न कराने वाले विद्वान आचार्य जयप्रकाश त्रिवेदी, अमृतलाल त्रिपाठी, अंशु त्रिपाठी, कमलेश त्रिवेदी व मृत्युंजय त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से डा. अरुन राका रज्जन, प्रमोद द्विवेदी, देवशरण शुक्ला, जगदम्बा मिश्रा, केके शुक्ला, श्रीराम दीक्षित, राजू तिवारी, सज्जन अग्निहोत्री, विनोद कुमार, राहुल शुक्ला, अतुल शुक्ला, अनूप शुक्ला लाला, राजन, बड़कू शुक्ला, गया, गजोधर, शिवम अग्निहोत्री, रमेश भारद्वाज त्रिपाठी, सत्यदेव पाण्डेय, लल्ली तिवारी, रामू सिंह, मिथुन, सतेन्द्र सिंह, जितेन्द्र अवस्थी, अंकित तिवारी, सौरभ त्रिवेदी, सुरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.