फतेहपुर। शहर के शान्तीनगर स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर के पीछे स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद की जेसीबी ने मलबा हटाकर साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। सफाई कार्य का निरीक्षण करने के लिए ईओ अधीनस्थों संग पहुंचे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बताते चलें कि जिलाधिकारी श्रुति ने श्री बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया था कि मंदिर के पीछे स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाये। जिससे यहां आने वाले लोगों को सुखद अनुभूति हो। डीएम के निर्देशों का अनुपालन करते हुए मंदिर के पीछे तालाब को चकाचक करने का कार्य शुरू हो गया। ईओ समीर कुमार कश्यप के दिशा-निर्देशन में पालिका की जेसीबी व कर्मी तालाब पहुंचे जहां तालाब में जमा सिल्ट को निकालने का काम कराया गया। सफाई कर्मियों ने मिलकर तालाब की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। जल्द ही इस कार्य को समाप्त कर लिया जायेगा। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, अवर अभियंता निर्माण अमित कुमार जायसवाल, मो. हबीब, क्षेत्रीय सफाई नायक नफीसुल हक मौजूद रहे।