न्यूज़ वाणी
शार्ट सर्किट से भडकी आग ने किया लाखो का नुकसान
मुन्ना बक्श के साथ अतर्रा से संवाददाता ओमप्रकाश की खास रिपोर्ट
अतर्रा-बांदा। कस्बे के बांदा रोड स्थित हीरो इलेक्ट्रिक एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण कई लाखों का नुकसान हो गया है , जानकारी देते हुए एजेंसी संचालक कृष्णगोपाल गुप्ता ने बताया कल रात लगभग 11:00 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली मौके पर जाकर देखा तो इतनी भयावह थी वहां पर रखी हुई लगभग 15 से 20 इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां देखते देखते जलकर राख हो गई और हम जब तक फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देते तब तक इसमें मेरा लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हो चुका था |
आपकी जानकारी के लिए बता दे बांदा रोड अतर्रा पी.जी कॉलेज अतर्रा के सामने गिरीश चौरिहा के तीन मंजिला मकान में कल रात 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी हुई है , इसी माकन में हीरो बाईक की इलेक्ट्रॉनिक एजेंसी खुली हुई थी जिसका काफी नुकसान हुआ है जिस समय आग लगी उस समय मकान में लगभग 5 से 6 लोग मौजूद थे जिनको पुलिस की मदद से सकुशल बचा लिया गया है |
कोतवाल अनूप कुमार दुबे ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ऊपरी मंजिल पर फंसे हुए लोगों को शीढीं की मदद से नीचे उतारा गया और मौके पर उप जिलाधिकारी अतर्रा क्षेत्राधिकारी अतर्रा सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मौजूद रहे|