अमौरा गांव में फाउंडेशन ने महिलाओं को किया जागरूक – कैल्शियम, आयरन व मल्टीविटामिन की गोलियां की वितरित

फतेहपुर। अमर क्रांति फाउंडेशन ने अमौरा ग्राम पंचायत भवन में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसका प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण एवं अशिक्षित महिलाओं के बीच स्वास्थ के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता रहा। साथ ही सभी ग्रामीण महिलाओं को कैल्शियम, आयरन एवं मल्टीविटामिन की गोलियों के पत्ते वितरित किये गए।
फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन करने वाली अशिक्षित महिलाएं अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह रहती हैं और प्रसव के बाद उनकी उस तरह खिलाई पिलाई भी नहीं हो पाती। इस कारण से उनमें सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी बनी रहती है। इसी कारण से उन्हें 40 वर्ष की उम्र के बाद से कमर, घुटनों में दर्द, एनिमिया आदि लक्षण सामान्य तौर पर देखने को मिल रहे हैं। इसलिए फाउंडेशन का उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाओ को स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें मल्टीविटामिन, कैल्शियम और आयरन की गोलियां भी निःशुल्क वितरित की जाएं। इस ग्राम से एक मुहीम का शुभारम्भ हुआ है जो अन्य नौ ग्रामों में भी संचालित की जाएगी। गांव की रीता, राजेश कुमारी, रिंकी, विनीता, लक्ष्मनिया, राजरानी समेत 50 महिलाएं लाभान्वित हुई। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से प्रशांत सिंह गौतम, अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, विभु पटेल आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.