हाजी मरहूम कैसर पहलवान का सपना पूरा किया उनके बच्चो ने कालेज देकर मनाया गया 5वा एनुअल फंक्शन

 

 

न्यूज़ वाणी 

 

 

खीरी टाउन खीरी/ आज कस्बा खीरी में कैंसर पहलवान मेमोरियल इंटर कॉलेज में एनुअल फंक्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की तादाद में अभिभावकों को मंत्री कौशल किशोर ने संबोधित करते हुए नशा मुक्त अभियान के तहत नशा छोड़ने की सलाह दी,उन्होंने कहा नशा से बचना ज्यादा जरूरी है ।कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा छोड़ने के लिए संकल्प करवाया। स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। बच्चों को उनकी प्रतिभा के लिए शील्ड देकर कॉलेज प्रशासन की तरफ से सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने कॉलेज प्रशासन की प्रशासनिक व्यवस्था एवं शिक्षण व्यवस्था की सराहना की ।संस्थापक हाजी आरिफ पहलवान ने भी अपने विचार रखे प्रिंसिपल हाजी सईद गौरी ने बच्चों की अच्छी तालीम के लिए अभिभावकों को जरूरी सलाह दी। फातिमा इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन की डायरेक्टर डॉक्टर नज़र अंसारी ने कैसर पहलवान इंटर कॉलेज के संबंध में कहा कि ये मरहूम हाजी कैसर पहलवान का सपना है उनके सपने को उनके बच्चे हाजी आरिफ पहलवान, हाजी आसिफ पहलवान और उम्मी खातून ने पूरा कर दिखाया है। उनका सपना था कि कस्बा खीरी में शिक्षा के लिए बेहतर कदम उठाया जाएगा, और कस्बा खीरी और आसपास के बच्चों को अच्छी तालीम दी जाएगी। डा नज़र अंसारी ने बताया कि हाजी कैसर पहलवान का ये भी सपना था कि कस्बा खीरी में एक सस्ते हॉस्पिटल की भी स्थापना की जाएगी ताकि गरीब लोगों को सस्ता इलाज मिल सके। उम्मीद है कि उनके बच्चे हाजी साहब के उस सपने को भी बहुत जल्द पूरा करेंगे। कालेज प्रशासन की तरफ से अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र कुमार ब डॉक्टर नज़र अंसारी समेत कई सम्मानित लोगों और सम्मानित पत्रकारों को शाल एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया । कैसर पहलवान मेमोरियल इंटर कॉलेज प्रशासन की तरफ से आयोजित किए गए पांचवें वार्षिक समारोह की विशेषताओं और शिक्षा के प्रति हाजी सईद गौरी के त्याग और कोशिशों की चर्चा कस्बा खीरी में बनी हुई है ।लोगों का कहना है की हाजी सईद गौरी ने कस्बा खीरी को इंटर कॉलेज देकर न सिर्फ़ बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर कदम उठाया है, बल्कि समाज के संस्कार और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.