उड़ान के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में आयोजित उड़ान कार्यक्रम के तीसरे दिन भी विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जोर आजमाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने सेंट जान स्कूल और सर्वोदय इंटर कालेज के मध्य हो रहे क्रिकेट मैच खेल रहे खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया।
प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने सभी खिलाड़ियों में जोश भरते हुए मैत्रीपूर्ण वातावरण के साथ खेल की प्रतिभा पर जोर दिया। अभी तक सम्पन्न हुए खेलों के अंतर्गत सेंट जेवियर, नूरूल हुदा, जयपुरिया, सीपीएस, जीईसी खागा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। लांग जंप व हाई जंप में महर्षि विद्या मंदिर, केके चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, नूरूल हुदा, हंस ग्रीन के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जैबलिन थ्रो में भी सीपीएस, नूरूल हुदा के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बैडमिनटन, चेस, कैरम बोर्ड, क्रिकेट, वालीबाल, बास्केट बाल, निबंध प्रतियोगिता आदि में वीरेंद्र स्वरूप, ट्रुथ मिशन, एमआर जयपुरिया कानपुर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रांगण में मैत्रीपूर्ण वातावरण में सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.