फतेहपुर। एफपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से जनपद के खिलाड़ियों को प्रदेश एवं राष्ट्रीय मंच दिलाने व उनकी प्रतिभाओं को पंख लगाने का प्रयास किया गया है। उक्त बातें फतेहपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के आयोजन कमेटी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जनपद स्तरीय लीग में जनपद के अलग अलग क्षेत्रों की टीमों की एंट्री की जायेगी। जिसमे फिनाले मैच में विजेता टीम को 51 हजार रुपये व उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक दिन खेल के समापन पर मैन आफ द मैच एवं फाइनल मैच समाप्ति के बाद मैन आफ द सीरीज प्रदान की जाएगी। बताया कि खेल प्रतिभा के बल पर जनपद के युवाओं को विश्व पटल पर आयाम मिल सकेगा। लीग में दबंग, फतेहपुर सदर रॉयल्स, सदानंद डिग्री कालेज छिवलहा, रॉयल क्रिकेट क्लब सुंदर नगर खागा, आरएनएस, पर्यावरण प्रहरी शिक्षक, सदानंद इंटर कालेज समेत अन्य टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर स्वरूप राज सिंह जूली, अमित मिश्रा नीटू, अमित शिवहरे, अनिल बाबा, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हनी लाला, बच्चा तिवारी आदि रहे। प्रथम मैच दबंग बनाम जोनिहा डिग्री कालेज के बीच खेला जायेगा। दबंग टीम के कैप्टन पूर्व सभासद अनिल बाबा जबकि जोनिहा डिग्री कालेज की कमान हाथों में रहेगी।
Prev Post