एमएलसी चुनाव : 2830 मतदाताओं ने डाले वोट – प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद – डीएम-एसपी समेत संबंधित सीओ लेते रहे पल-पल का जायजा

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन का मतदान सोमवार को जिले के चौदह मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। निर्धारित समय से मतदान प्रक्रिया शुरू कराई गई जो शाम चार बजे तक चली। 3254 मतदाओं में 2830 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिससे जिले का मतदान प्रतिशत 81.92 प्रतिशत रहा। डीएम-एसपी समेत संबंधित सीओ व अन्य पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया।
इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल तिवारी व समाजवादी पार्टी से डा. एसपी सिंह पटेल के अलावा अन्य प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच ही सीधा मुकाबला है। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पहले ही कमर कस ली थी। जिले में बनाये गये 14 मतदान केंद्रां पर पोलिंग पार्टियां निर्धारित समय पर पहुंच गई थी। प्रातः आठ बजे से सभी बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मतदाताओं की तलाशी लेकर उन्हें केंद्र पर प्रवेश दिया गया। प्रथम वरीयता क्रम में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह के समय मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें दिखाई दी लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा लाइन घटती चली गई और निर्धारित समय चार बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। चार बजे के बाद आये मतदाताओं को वापस कर दिया गया। तत्पश्चात कार्मिकों ने सभी मत पेटियों को सील करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल के लिए रवाना कर दिया। जिले में कुल 2830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिससे जिले का मतदान प्रतिशत 81.92 प्रतिशत रहा। जिलाधिकारी श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मतदेय स्थल राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर भाग संख्या-48, तहसील परिसर खागा भाग संख्या-59, ब्लॉक परिसर विजयीपुर भाग संख्या-60, क्षेत्र पंचायत कार्यालय धाता भाग संख्या-62 एवं तेलियानी ब्लॉक भाग संख्या-51 का जायजा लिया। जहां शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया चल रही थी। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
इनसेट-
दो फरवरी को होगी मतगणना
फतेहपुर। अपर जिलाधिकारी (वित्त/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पाठक ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के लिए बुंदेलखण्ड डिग्री कॉलेज कोठारी हॉल झॉसी का अनुमोदन कर दिया गया है। निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि मतगणना 02 फरवरी को पूर्वान्ह 08 बजे से यथोक्त अनुमोदित स्थल पर नियमानुसार प्रारम्भ होगी। मतगणना एजेन्ट हेतु प्रारूप-18 की प्रति उपलब्ध करायी जा रही है। प्रत्येक मतगणना एजेंट के पास मतदाता वोटर कार्ड का होना आवश्यक है। सभी एजेंट्स के दो नीवनतम फोटोग्राफ लगाने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.