अवैध शस्त्र फैक्ट्री का एसपी ने किया पर्दाफाश – भारी मात्रा में बने व अधबने असलहों का जखीरा बरामद

फतेहपुर। थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर अवैध शस्त्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित असलहों साथ बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।
एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि खागा कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य अवैध असलहा बनाकर जिले सहित आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। इस पर कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी और एसओजी द्वितीय प्रभारी विंध्यवासिनी तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में टीमों ने दोपहर करीब डेढ़ बजे कटोघन गांव में पुरानी नहर कोठी में छापेमारी की। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान राम सजीवन निवासी बिलंदपुर थाना कोतवाली सदर व दशरथ निवासी कौंधी थाना मलवा पुलिस के हत्थे चढ़े। तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 12 बोर के 10, 315 बोर के चार व दो अधबने 12 बोर के असलहों के साथ कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी पुलिस को मौके से मिले हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। जिले के विभिन्न थानों में इनके खिलाफ गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले में षड्यंत्र रचने वाले तीसरे अभियुक्त चुन्नू पाल उर्फ चुन्नीलाल निवासी अड़ार थाना हुसैनगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीमों को 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.