उड़ान के विजेताओं को शील्ड देकर किया सम्मानित – विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने आकर्षित कार्यक्रम किए प्रस्तुत

फतेहपुर। मलवां स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय उड़ान कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्जित घोष, प्रबंधक रंजना सिंह व प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि अर्जित ने छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही शिक्षा अध्ययन में तकनीकि शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में विगत चार दिनों में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेल प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण प्रबंधक रंजना सिंह ने किया। साथ ही सभी अभिभावकों व छात्रों के प्रति आभार जताया। भविष्य में विद्यालय द्वारा इस प्रकार के छात्र हित के कार्यक्रमों को दोहराने के प्रति प्रतिबद्धता प्रकट की। पुरस्कार वितरण के पश्चात विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य और आकर्षक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। जो अभिभावकों व उपस्थित जन समूह द्वारा सराहा गया। प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने सभी पुरस्कृत टीमों व छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए सभी के प्रति आभार जताया। सभी छात्र-छात्राओं के प्रतीक्षारत फिजिक्सवाला के साथ विद्यालय की संबद्धता की खबर ने सभी को प्रसन्नता प्रदान की। जूम मीटिंग के जरिये फिजिक्स वाला का संबोधन छात्रों के लिए अविस्मरणीय रहा। साथ ही प्रदीप सिंह ने जूम मीटिंग के जरिये सभी का आभार जताया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या उर्वशी पांडेय, जोया आफताब, सीजो वर्गीस, जरीना अंजूम, अभिषेक सिंह मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.