गांव में जाकर समस्या निस्तारित कराते हुए अनुपालन आख्या 24 जुलाई तक देंः-पुलकित खरे

हरदोई। न्यूज वाणी  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 04 जून से 15 जून 2018 रात्रि चैपाल का आयोजना जनप्रतिनिधियों एवं जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों व विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। श्री खरे ने उक्त रात्रि चैपाल में आयी शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि गांव में जाकर अपने विभाग की समस्या निस्तारित कराते हुए अनुपालन आख्या 24 जुलाई 2018 तक जिला विकास अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लाक हरियावां के गांव शाहपुर बिनौरा में आयोजित रात्रि चैपाल में चकरेड कब्जा, 11 हजार की लाईन गांव के अन्दर से निकलने तथा खेल मैदान की शिकायत के लिए तहसीलदार सदर तथा अधि0अभि0 विद्युत को निर्देशित किया गया है। इसी तरह ब्लाक भरावन के गांव ऐरा काकेमउ् में विद्युतीकरण आधे गांव में की शिकायत के लिए अधि0अभि0 द्वितीय, गांव दखलौल में बारात घर, बिजली नही आती, पेयजल एवं राशन कार्ड की शिकायत के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी, अधि0अभि0 द्वितीय, लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड व उप जिलाधिकारी सण्डीला को, ब्लाक सण्डीला के गांव मांझ गांव में सम्पर्क मार्ग, आवास, पेयजल व राशन कार्ड की शिकायत के लिए अधि0अभि0लो0नि0वि0 खण्ड 1, खण्ड विकास अधिकारी, अधि0अभि0 जल निगम व जिला पूर्ति अधिकारी को, ब्लाक बेहन्दर के गांव सर्वे में पेयजल, बारात घर व सम्पर्क मार्ग की शिकायत के लिए अधि0अभि0 जल निगम, लो0नि0वि0 खण्ड 2 व जिला पचांयत राज अधिकारी, गांव नरियारी में आवारा पशु, नरियारी में स्कूल के निर्माण की शिकायत के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा ब्लाक मल्लावां के गांव बेरिया नजीपुर में चारागाह की जमीन पर गौशाला निर्माण, आयुर्वेदिक अस्पताल का नवीनीकरण की शिकायत के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी को 24 जुलाई 2018 तक प्राप्त शिकायतों के निस्तारण कर आख्या भेजने के निर्देश दिये गये हैै।
श्री खरे ने अवगत कराया कि इसी तरह ब्लाक बिलग्राम के गांव महसोनामउ् में बिजली नही आती, हैण्ड पंप से खारा पानी निकलने एवं सिंचाई के साधन की शिकायत के लिए अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, जल निगम व नलकूप खण्ड को, ब्लाक माधौगंज के गांव मोहिद्दीनपुर की शिकायत राशन वितरण, तालाब, अवैध कब्जे व डामरीकरण की शिकायत के लिए जिला पूर्ति अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार बिलग्राम एवं अधि0अभि0 विद्युत प्रथम, ब्लाक भरखनी के गांव पाण्डेयपुर की शिकायत सम्पर्क मार्ग की शिकायत के लिए अधि0अभि0 लो0नि0वि0 प्रथम, नगर पालिका पिहारी के मोहल्ला नागर की शिकायत बिजली के तार जर्जर के लिए अधि0अभि0 द्वितीय, ब्लाक वाबन के गांव गुलामउ् की शिकायत माईनर में पानी नही, सम्पर्क मार्ग व बारात घर की शिकायत के लिए अधि0अभि0 शारदा नहर, लो0नि0वि0 द्वितीय व जिला पंचायत राज अधिकारी तथा ब्लाक पिहानी के गांव कालाबोझ की शिकायत राशन कार्ड फर्जी, प्राथमिक विद्यालय जर्जर एवं आवास की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला पूर्ति अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि ब्लाक टोडरपुर के गांव करीमनगर की शिकायत सामाजिक, आर्थिक जनगणना में गांव छूटा, प्रा0विद्यालय, बारात घर एवं हैण्ड पंप की शिकायत के लिए खण्ड विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधि0अभि0 जल निगम, ब्लाक बिलग्राम के गांव भोगैतापुर की शिकायत शौचालय व गांव मेें विद्युतीकरण नही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधि0अभि0लो0नि0वि0प्रा0खण्ड, ब्लाक बावन के गांव पकरी की शिकायत विद्युतीकरण व सम्पर्क मार्ग की शिकायत के लिए अधि0अभि0 विद्युत द्वितीय व लो0नि0वि0प्रा0 खण्ड, गांव तेरिया की शिकायत राशन न मिलना एवं बिजली न आने की शिकायत के लिए जिला पूर्ति अधिकारी व अधि0अभि0 विद्युत द्वितीय, ब्लाक हरियावां के गांव कटिघरा की शिकायत कटिघरा से गोपामउ् मार्ग निर्माण, चकरोड पर अवैध कब्जा, शौचालय व सूखे तालाब की शिकायत के लिए अधि0अभि0लो0नि0वि0प्रा0खण्ड, तहसीलदार सदर व खण्ड विकास अधिकारी तथा ब्लाक भरखनी के गांव रतनापुर की शिकायत सम्पर्क मार्ग एवं पेयजल की शिकायत के निस्तारण के लिए अधि0अभि0 लो0नि0वि0 द्वितीय एवं जल निगम को भी 24 जुलाई 2018 तक शिकायतों निस्तारण कर आख्या भेजने के निर्देश दिये गये है।

संकटा देवी मंदिर में होती हर मनोकामना पूर्ण
फोटो परिचय-(10)
शाहाबाद। न्यूज वाणी  नगर के मो0 जेरबंगला स्थित माँ संकटा देवी मंदिर का इतिहास काफी पुराना है और यहां इन्हें संकट हरण माता के रूप में जाना जाता है। प्राचीन मां संकटा देवी मंदिर जिले मे ही नहीं आसपास जिलों में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। कहते हैं कि मां संकटा देवी की शक्तिपीठ परिसर में आते ही लोगों के दुख दर्द दूर हो जाते हैं स्थानीय लोगों की माने इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना है और यहां इन्हें माता संकट हरण के रूप में जाना जाता है। माता संकटा की शक्तिपीठ की मान्यता है कि दुख दर्द दूर हो जाते हैं। नवरात्र में यहां सुबह शाम मेले जैसा माहौल रहता है और भक्तों के आने जाने का सिलसिला भोर होते ही शुरू होता है जो कि देर शाम तक चलता रहता है। साल में दो बार मेला भी लगता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते है।और माता के मंदिर में अपनी हर मनोकामना अपने दुख दर्द मां से बताते हैं और मां अपने भक्तों का दुख दर्द जरूर दूर करती हैं। यहां के स्थानीय निवासी और धर्म अनुरागी बताते हैं की यह शक्तिपीठ की मान्यता हरदोई जिले में ही नहीं बल्कि ख्याति आसपास के इलाकों तक है जहां से बड़ी संख्या में लोग यहां माता के दर्शन करने आते हैं। नवरात्र के दिनों में यहां नियमित रूप से भक्तों के आने जाने का सिलसिला तो रहता ही है साथ ही आसपास गांव और नगर के लोग भी यहां कथा प्रवचन धार्मिक आयोजन भी करते हैं। पुरोहित का कहना हैं कि माता संकटा का मंदिर वर्षों पुराना है जिसे समय≤ पर सवारने सजाने का काम किया जाता रहा है।ऐसा माना जाता है कि एक बार स्थानीय लोगों पर किसी प्रकार की विपदा आई थी और इसको लेकर के यहां के लोगों माता की प्रार्थना की थी जिसके बाद कष्ट दूर हो गए थे। इसलिए यहां माता को संकटहरण माता रानी संकटा माता के नाम से जाना जाता है और संकटा देवी मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली हुई हैं। आषाढ़ माह के हर सोमवार और शुक्रवार को मेला लगता है। जिसमे दूर दूर से हजारो की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों को आते है माता संकटा को प्रसाद चढाकर परिवार के साथ मेले का भी आनन्द उठाते है। मंदिर परिसर में तरह तरह की दर्जनों दुकाने लगती है जिसको लेकर महिलाओं व बच्चों मे काफी उत्साह देखने को मिलता है। तमाम तरह के झूले भी लगते हैं जिसको लेकर बच्चों मे काफी खुशी देखने को मिलती है। प्रत्येक बर्ष हजारो श्रद्धालु मंदिर पर माथा टेकने आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.