डिलीवरी बॉय रिजवान खाना लेकर पहुंचा। जब रिजवान पार्सल शोभना को दे रहा था, तभी उनके जर्मन शेफर्ड ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए रिजवान छत पर भागा। कुत्ता भी उसके पीछे तीसरी मंजिल पर भाहैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली शोभना ने स्विगी से खाना मंगवाया था। डिलीवरी बॉय रिजवान खाना लेकर पहुंचा। जब रिजवान पार्सल शोभना को दे रहा था, तभी उनके जर्मन शेफर्डगा। कुत्ते के अटैक से बचने के लिए डिलीवरी बॉय को छत से कूदना पड़ा। इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पहली घटना नहीं जब पालतू ने इस तरह किसी अजनबी पर अटैक किया हो। इसलिए आज जरूरत की खबर में जानेंगे कि घर पर कुत्ते को बच्चे की तरह सिर्फ पालना जरूरी नहीं, उन्हें सही ट्रेनिंग देना भी जरूरी है। यह लैब्राडोर के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डॉग हैं। ये समझदार, बुद्धिमान और बहुत वफादार होते हैं, लेकिन इनका नेचर आक्रामक भी होता है। रोजाना घुमाने ले जाएं ताकि ये दूसरे लोगों से मिल सकें। ये अजनबियों को देखकर जल्दी आक्रामक हो जाते हैं। इसलिए इनका दूसरों से मिलना-जुलना काफी जरूरी है।जब भी आप इन्हे कुछ खाने को दें और यह खाने के लिए जम्प करें या झपटें, तो आपको तुरंत हाथ पीछे करना है और उसे डाटना हैं। इस आदत से ये आपको नुकसान पहंचा सकते हैं।डॉग जब खुश होते हैं तो यह आपके हाथों व पैरो को अपने मुंह से काटते, जिसे प्ले बाइटिंग कहते हैं। जब भी आपका डॉग ऐसा करे तो आप इसके गले पर बंधे पट्टे से कंट्रोल करें और कमांड दें कि ऐसा मत करो।