समाजसेवी ने बाइक चालकों को बांटे हेलमेट – यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

फतेहपुर। जिले में मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से एक ओर जहां जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वही इस मुहिम में अब जिले के समाजसेवी भी आगे आ गये हैं। समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने सड़क पर बिना हेलमेट लगाये चल रहे बाइक चालकों को रोक कर जहां उन्हें हेलमेट देने का काम किया वहीं उन्हें नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया। उनके इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री तबरेज वारसी उर्फ टीलू अपने सहयोगियों के साथ नगर पालिका तिराहा व बस स्टाप तिराहा पहुंचे। जहां बिना हेलमेट लगाये बाइक चला रहे लोगों को रोक-रोक कर उन्हें जहां हेलमेट वितरित किए वहीं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि मार्ग दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु व घायल होने पर परिवार के लोगों के ऊपर क्या बीतती है इसका अंदाजा सभी को लगाना चाहिए। इसलिए बाइक व कार चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। बिना हेलमेट बाइक न चलायें, कार चलाते समय सीट-बेल्ट लगायें। शराब के नशे में वाहन न चलायें। ओवर स्पीड न चलें, सांकेतकों को देखकर ही वाहन चलायें। उन्होने कहा कि खुद भी जागरूक हों और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का काम करें। पहले दिन लगभग एक दर्जन हेलमेट समाजसेवी ने वितरित करने का काम किया। उन्होने बताया कि आगे भी इस तरह के अभियान चलायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.