भाकियू अराजनैतिक ने टोल प्लाजा पर जाम लगा की पंचायत – किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया – मौके पर पहुंचे एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, निराकरण की मांग

फतेहपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बहुआ विकास खंड के बांदा-सागर मार्ग पर दसवामील जिंदपुर में स्थित टोल प्लाजा पर जाम लगाकर पंचायत की। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने आक्रोशित भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाया। तत्पश्चात किसान नेताओं ने पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर सभी समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष, जिला महासचिव प्रीतम सिंह व बहुआ ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम की संयुक्त अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान नेता टोल प्लाजा पहुंचे। जहां जाम लगाकर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। टोल प्लाजा के आगे पंचायत लगाये जाने से वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसान नेताओं को समझाया। किसान नेताआें ने पंद्रह सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर बताया कि टोल कर्मी क्षेत्रीय किसानों के साथ अभद्र व्यवहार कर टोल वसूलते हैं। टोल कर्मी राधानगर व बहुआ पर बिना आईडी कार्ड के लगते हैं। और वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। खटौली में बने नाले पूर्ण बंद है। जिसकी सूचना कई बार पीडब्ल्यूडी को दी गई लेकिन सफाई नहीं करवाई गई। बताया कि सोसाइटी में यूरिया का अभाव है। जिससे किसान परेशान हैं। ललौली थाना व बहुआ चौकी पुलिस निरंकुश हो गई है। किसानों की समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है। बहुआ ब्लाक में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिससे योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। बहुआ क्षेत्र में शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल रहीं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मांगों को पूरा किया जायेगा। इस मौके पर दीपक गुप्ता, भानु पटेल, उमेश सिंह, शिवदेश मौर्या, अंकित सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.