टीबी हारेगा देश जीतेगा – आम जनमानस को टीबी के बारे में किया जागरूक

फतेहपुर। उर्मिला सामाजिक जन कल्याण सेवा समिति ने अस्ती वार्ड स्थित कांशीराम कॉलोनी में स्वास्थ्य मिशन टीबी रोग जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने टीबी रोग के बारे में जागरूक किया। टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे को देकर उपस्थित आम जनमानस को टीबी के बारे में जागरूक किया।
मुनव्वर शाह ने संस्था के बारे में जानकारी दी। टीबी विभाग की तरफ से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को टीबी के बारे में जानकारी दी। बताया कि यदि बुखार, रात में पसीना आना, भूख न लगना यदि लक्षण है तो टीबी की जांच कराएं। दवा पूर्ण रूप से मुफ्त में दी जाती है। साथ ही टीबी मरीजों को निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपये दिया जाता है। कार्यक्रम में संस्था के सचिव अनुज कुमार श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति सशक्त नारी के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार, गुड़िया, जीनत खान, रेशमा, आशा बहू सुनीता देवी, सुमन देवी, पूनम, संजय, गोरेलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.