दिल्ली: आम आदमी को बड़ा झटका, ऑटो का सफर होगा महंगा

नई दिल्ली। राजधानी में ऑटो से सफर करना महंगा होगा। केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों की मांग मानते हुए ऑटो का किराया 10 रुपये प्रति किलोमीटर करने पर सहमति जता दी है। वर्तमान में यह किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, विशेष परिवहन आयुक्त केके दहिया की मौजूदगी में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पदाधिकारियों ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
ऑटो यूनियन के नेता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को जायज बताते हुए परिवहन विभाग को इस पर तुरंत अमल करने का आदेश दिया है। पदाधिकारियों ने ऑटो में जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुरक्षा का मामला है। इससे हम समझौता नहीं कर सकते है।
किराये पर दिल्ली सरकार की चार सदस्यीय समिति मुहर लगाएगी। समिति के गठन के लिए परिवहन अधिकारियों ने फाइल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भेज दी है। समिति में परिवहन अधिकारियों के अलावा एक विशेषज्ञ व एक ऑटो प्रतिनिधि शामिल होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.