आठ लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

फतेहपुर। थरियांव पुलिस व स्वाट टीम द्वितीय की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय सईद खां में स्थित आनंती माता मंदिर के समीप से एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व स्वाट टीम द्वितीय के उपनिरीक्षक विंध्यवासिनी तिवारी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम सरांय सईद खां स्थित आनंदी माता मंदिर के समीप एक व्यक्ति स्मैक के साथ खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करके तस्कर को दबोच लिया। उसके पास से 84 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम राधारमण त्रिवेदी पुत्र स्व. सीताराम त्रिवेदी निवासी 871 सिविल लाइन शकुननगर थाना कोतवाली बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत लगभग आठ लाख रूपये है। पकड़े गये राधारमण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में हस्वा चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कप्तान सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, नीलेश कुमार, हेड कांस्टेबल चालक सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा स्वाट टीम द्वितीय के कांस्टेबल कृष्ण कुमार, जय प्रकाश बघेल व राकुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.